बिहारशरीफ, जून 10 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : ई-शिक्षाकोष : नहीं हुई डाटा इंट्री, सरकारी योजनाओं से वंचित होंगे एक लाख छात्र पहली कक्षा में 7953, तो नौवीं में महज 6731 छात्रों की ही ब्योरा इंट्री पहली कक्षा में 928 तो नौवीं कक्षा में 140 स्कूलों का एक भी छात्र की डाटा इंट्री नहीं डीपीओ ने स्कूल में नामांकित सभी छात्रों का डाटा इंट्री कराने का दिया है आदेश फोटो : स्कूल 01 : बिहारशरीफ प्रखंड के एक स्कूल में पढ़ाई करते विद्यार्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग सरकारी विद्यालयों में नामांकित छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी प्रतिबद्ध है। छात्रों को डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति, पोशाक व अन्य लाभ दिए जाते हैं। इसके लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर छात्रों की डाटा इंट्री होन...