सहरसा, मई 9 -- सहरसा। जिले के 102 वद्यिालयों में कार्यरत शक्षिकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इन शक्षिकों ने शक्षिा विभाग की ओर से संचालित ई-शक्षिा कोष पोर्टल पर नर्धिारित समय सीमा के भीतर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की है। विभाग ने सभी शक्षिकों को चह्निति कर लिया है और इस सप्ताह से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करेगा। स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शक्षिा विभाग के मुताबिक ई-शक्षिा कोष राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य शक्षिकों की शैक्षणिक गतिविधियों को डिजिटल रूप से ट्रैक करना है। लेकिन कई शक्षिक इस व्यवस्था में लापरवाही बरत रहे हैं, जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। विभाग के नर्दिेश के आलोक में पिछले कुछ दिनों ई शक्षिा कोष पर उपस्थिति में गडबड़ी की निगरानी की जा रही थी। नि...