जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म (एनएमएल) प्रयोगशाला में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन क्रिटिकल मेटल्स का शनिवार को समापन हुआ। इसमें विश्वभर के विशेषज्ञों ने क्रिटिकल मेटल्स के खनन, संवर्धन (बेनिफिसिएशन), द्वितीयक स्रोतों से पुनर्चक्रण, अंतरराष्ट्रीय नीतियों और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन जैसे तकनीकी विषयों पर विचार-विमर्श किया। तीसरे दिन, फ्रांस की यूनिवर्सिटी दे लॉरेन ज्योरिसोर्सेज़ के प्रो. अलेक्ज़ांद्र शेन ने मुख्य व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बैटरी रीसाइक्लिंग की उन्नत विधियों पर प्रकाश डाला और बताया कि बैटरी रीसाइक्लिंग क्रिटिकल मिनरल्स की प्राप्ति का प्रमुख द्वितीयक स्रोत है और यह अत्यधिक संभावनाओं वाला शोध क्षेत्र बन गया है। इसके बाद, फ्रांस के आईजीपी-सीएनआरएस के प्रो. एरिक डी. वैन हुलबुश ने प्लेनरी व्...