घाटशिला, जुलाई 23 -- घाटशिला।घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में ई-वेस्ट (इलेक्ट्रॉनिक कचरा) के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को ई-कचरे के दुष्प्रभाव, पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना था। इस अवसर पर हुल्लाडेक कोलकाता की व्यवसाय विकास प्रबंधक सुश्री प्रियंका पात्रा एवं कोलू फाउंडेशन, जमशेदपुर की कार्यक्रम समन्वयक सुश्री सदफ विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की सह शैक्षणिक प्रभारी सास्वती राय पटनायक द्वारा अतिथियों के स्वागत और परिचय से हुआ। विद्यालय के प्रबंधक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि ई-वेस्ट को सही तरीके से संग्रहित एवं पुनर्चक्रित करके ह...