मुरादाबाद, जुलाई 3 -- गुरुवार को नगर निगम द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया। बुध बाजार स्थित सुपर मार्केट के पास ई-वेस्ट कलेक्शन सेंटर की स्थापना की गई। सुपर बाजार के दुकानदार अब पुराने व अनुपयोगी इलेक्ट्रानिक सामान ई-वेस्ट को इस केंद्र में जमा कर सकेंगे। यहां से निगम एक वाहन के द्वारा ई-वेस्ट को अनुबंधित रीसायकलर्स को भेजा जाएगा। जिससे ई-वेस्ट का वैज्ञानिक और पर्यावरण संवेदनशील निस्तारण सुनिश्चत किया जा सके। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि इस प्रकार के ई-वेस्ट कलेक्शन सेंटर शहर के अन्य स्थानों पर भी रखे जाएंगे। उन्होंने शहर के लोगों से निगम की पहल में अपनी सहभागिता की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...