जमशेदपुर, जून 20 -- आयकर विभाग (सूचना एवं आपराधिक अन्वेषण) की ओर से आयकर अधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में ई वेरीफिकेशन स्कीम 2021 के तहत वित्तीय लेनदेन एवं पैन सत्यापन, अनुपालन एवं बाध्यता से संबंधित सेमिनार का आयोजन किया गया। उप पंजीयक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में करदाताओं एवं संबंधित सूचनादाताओं की जागरूकता एवं जानकारी के लिए राजीव कुमार ने जानकारी प्रदान की। इस दौरान चांडिल स्थित उप पंजीयक कार्यालय से समय पर सुचारू रूप से वित्तीय लेन-देन अपलोड करने का आग्रह किया गया, ताकि विभाग को सही समय पर जानकारी प्राप्त हो सके और इसके मुताबिक करदाताओं की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा लागू ई वेरीफिकेशन स्कीम 2021 के आलोक में आयकर विवरणी को उनकी वार्षिक सूचना विवरणी के अनुसार, सही जानकारी के साथ दाखिल करने...