पाकुड़, सितम्बर 2 -- महेशपुर। प्रखंड संसाधन केंद्र गढ़बाड़ी-महेशपुर के सभागार में मंगलवार को बीइईओ मार्शीला सोरेन की अध्यक्षता में प्रखंड के शैक्षिक अंचल दो के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापिकाओं की मासिक गुरू गोष्ठी संपन्न हुई। गोष्ठी में मुख्य रुप से एक पेड़ मां के नाम, ईको कल्ब, यू-डायस प्लस में एसडीएमआईएस, ई-विद्या वाहिनी छात्र व शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति, प्रयास कार्यक्रम, नामांकित छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति, प्रोजेक्ट रेल, बोलेगा पाकुड़ कार्यक्रम, आज क्या सीखे, मध्याह्न भोजन योजना एसएमएस, मासिक प्रतिवेदन, जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु रजिस्ट्रेशन, एनआईएलपी के तहत उल्लास एप में अपलोड कार्य, वर्ष 2025-26 के साईकिल वितरण, पुस्तक वितरण एवं ई-विद्या वाहिनी में इंट्री, छात्रों के स्वास्थ्य जांच, कृमि गोली...