रांची, मार्च 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने ई विद्या वाहिनी पोर्टल में तकनीकी समस्याओं को लेकर सोमवार को शिक्षा विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह के समक्ष पक्ष रखा। विभाग की ओर से मोर्च के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद, विजय बहादुर सिंह, जिला संयोजक सोमेश मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार दास एवं संयोजक आशुतोष कुमार ने कहा कि बायोमीट्रिक नियमावली-2015 के अनुरूप विद्यालय में शिक्षकों को अपनी हाजरी बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त डिवाइस दिया जाए, न कि शिक्षकों को निजी मोबाइल से बायोमीट्रिक उपस्थिति बनाने के लिए बाध्य न किया जाए। नियमावली 2015 के अनुरूप नेटवर्क अथवा अन्य तकनीकी कारणों जैसे फिंगर नोट मैच्ड, आउट ऑफ कैंपस दर्शाने, मोबाइल हैंग होना आदि समस्या के समाधान के लिए नि...