पलामू, नवम्बर 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की व्यवस्था को चुस्त करने के लिए संबंधित शिक्षिकाओं और लेखापालों को नियमित रूप से ई विद्या वाहिनी के माध्यम से उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया है। ई-विद्या वाहिनी पर जितनी दिनों की उपस्थिति रहेगी उतने दिनों का मानदेय ही भुगतान किया जाएगा। जिले में संचालित 12 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अनुबंधित और अंशकालिक करीब 100 शिक्षिकाएं और सात लेखापाल कार्यरत हैं। अक्तूबर का मानदेय भुगतान ई-विद्या वाहिनी में दर्ज उपस्थिति विवरणी के आधार पर भुगतान किया जाएगा। समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ अंबुजा पांडेय ने बताया कि शिकायत मिल रही है कि कुछ कस्तूरबा आवासयीय विद्यालय के शिक्षिकाएं कैंपस में नहीं रहती है और मनमाने तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज करती हैं। लेखापालों...