साहिबगंज, जुलाई 30 -- मंडरो । अधिकतर सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति ई विद्या वाहिनी एप पर नहीं बनने से प्रखंड क्षेत्र के शिक्षक खासा परेशान हैं। शिक्षकों का कहना था कि प्रतिदिन विद्यालय सही समय पर पहुंचने के बावजूद ई विद्या वाहिनी एप पर हाजिरी नहीं बन पा रही है । इससे शिक्षक परेशान एवं चिंतित हैं । हाजिरी नहीं बनने से शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है । हालांकि इस मामले में शिक्षा परियोजना के बीपीओ एहसान अहमद ने बताया कि ई विद्या वाहिनी में काम चलने के कारण कुद तकनीकी परेशानी आ रही है । बहुत जल्द ठीक हो जायेगा। प्रधानमंत्री पोषण योजना का सामाजिक अंकेक्षण कार्य का निर्देश। बोरियो, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. दुर्गानंद झा ने जिले के बोरियो सहित नौ प्रखंडों में कुल 26 विद्यालयों में प्रधानम...