धनबाद, जून 22 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता डीईओ अभिषेक झा ने सभी प्रखंडों को निर्देश दिया है कि ई विद्यावाहिनी से रिटायर्ड, मृत, सेवामुक्त, प्रतिनियोजन व अन्य कारणों से विद्यालय छोड़ने वाले शिक्षकों का नाम हटाएं। ई विद्यावाहिनी पोर्टल से ऐसे सभी शिक्षकों को नहीं हटाया गया है। इस कारण जिले में शिक्षकों की उपस्थित की स्थिति अत्यंत खेदजनक है। इसके लिए जिला कार्यालय में 24 जून से 26 जून तक कैंप कार्यालय का आयोजन किया जा रहा है। संबंधित शिक्षकों से सूची के साथ जिला कार्यालय में उपस्थित होकर ई विद्यावाहिनी को अपडेट कराएं। कैंप के बाद किसी शिक्षक का ई विद्यावाहिनी में विवरण अपडेट नहीं पाया जाता है तो बिना बायोमीट्रिक के वेतन निकासी के लिए पूर्ण जिम्मेवारी बीईईओ, डीडीओ व स्कूल के प्रभारी होंगे। जानकारों का कहना है कि 21 जून के आंकड़ों पर गौर करें तो...