रांची, जून 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित सभागार में गुरुवार को समग्र शिक्षा एवं मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी शिक्षकों की ई विद्यावाहिनी में उपस्थिति निश्चित रूप से दर्ज हो। उन्हें वेतन उपस्थिति के अनुसार भुगतान करें। साथ उन्होंने कहा कि कोई भी शिक्षक बिना वैध छुट्टी लिए अगर विद्यालय में अनुपस्थित पाए जाते है, तो उन पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। जो शिक्षक ई-विद्या वाहिनी में उपस्थिति दर्ज नहीं करेंगे तो उस दिन का वेतन भी कट किया जाएगा। हर 15 दिनों में इसकी समीक्षा की जाएगी। बच्चों की उपस्थिति भी प्रतिदिन सभी विद्यालय द्वारा ई विद्या वाहिनी में अपलोड करना अनिवार्य है। उपायुक्त ने डी...