पलामू, जुलाई 8 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू के उप-विकास आयुक्त जावेद हुसैन ने सोमवार को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों संग बैठक कर संबंधित कार्यक्रमों की गहन समीक्षा करते हुए ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर बच्चों की अटेंडेंस बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कम अटेंडेंस बनाए जाने वाले प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को इसमें बढ़ोतरी लाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। पलामू जिले में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के निमित समाहरणालय सभागार में बैठक करते हुए उपविकास आयुक्त ने छात्रवृत्ति, पोशाक, पाठ्य पुस्तक वितरण, मध्यान भोजन आदि की समीक्षा की। उन्होंने ड्रॉपआउट बच्चों की सूची तैयार कर शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से ऐसे बच्चों और उनके अभिभावकों से संपर्क करने और विद्यालय में पुनः नामांकन के लिए प्रेरित करने पर जोर ...