जमशेदपुर, जुलाई 29 -- पटमदा: पटमदा के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को इन दिनों ई विद्यावाहिनी ऐप की तकनीकी समस्याओं के कारण बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति इतनी गंभीर है कि यदि समय पर उपस्थिति दर्ज नहीं हुई तो इसे अनुपस्थित या आकस्मिक अवकाश के रूप में दर्ज किया जाएगा। शिक्षक बताते हैं कि पहले ही विद्यालय पहुंचते हैं परंतु ऐप में आई तकनीकी खामियां के चलते आधे घंटे तक प्रयास करने के बावजूद उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही है। सबसे बड़ी परेशानी ई विद्यावाहिनी ऐप के नवीनतम अपडेट से उत्पन्न हुई है। जैसे ही ऐप खोला जाता है अपडेटेड अनिवार्य का पॉप अप आता है। कई शिक्षकों ने जब इसे अपडेट कर दिया या अपने आप अपडेट ले लिया है, ऐसे में ऐप के द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति लेना ही बंद कर द...