नई दिल्ली, जुलाई 8 -- मारुति सुजुकी इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक कार या SUV का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल, कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक मॉडल ई-विटारा को सितंबर खत्म होने से पहले लॉन्च कर देगी। खास बात ये है कि भारत में तैयार इस मॉडल को दुनियाभर में बेचा जाएगा। कंपनी भारत में तैयार इस को कॉम्पैक्ट ई-एक्सल का इस्तेमाल करेगी। BluE नेक्सस नामक एक संघ द्वारा कम्बाइंड रूप से तैयार, जिसमें टोयोटा (BluE), ऐसिन और डेंसो शामिल हैं। ईएक्सल एक मॉड्यूल है जो एक मोटर, एक इन्वर्टर और एक ट्रांसएक्सल को एक कॉम्पैक्ट पैकेज में इंटीग्रेटेड करता है। टेस्ला, बीएमडब्ल्यू और हुंडई (E-GMP) द्वारा उपयोग की जाने वाली सिस्टम के कॉन्सेप्ट के समान, ईएक्सल बहुत अधिक जगह लिए बिना हाई पावर शक्ति डेनसिटी प्राप्त करने के लिए एक कॉम्पैक्ट मोटर और इन्वर्टर का उपयोग करत...