मथुरा, जनवरी 14 -- कल्याणं करोति नेत्र संस्थान जचौंदा के तत्वावधान में मकर संक्रांति के अवसर पर ई-रिक्शा चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। संस्थान शहर भर में शिविर लगाकर सभी ई वाहन चालकों के नेत्र रोगों का समाधान करने को कृत संकल्पित है। कृष्णा ग्रीन्स मैरिज होम सौंख रोड पर आयोजित शिविर में एक सैकड़ा चालकों ने नेत्र परीक्षण कराए। मरीजों को दवा बांटी गयी‌ । कुछ मरीज ऑपरेशन के लिए चुने गए। इस अवसर पर गोवर्धन क्षेत्र के विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह के प्रतिनिधि नरेंद्र प्रताप उर्फ राजा भैया, ई वाहन व्यापार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय यादव, फैसल रहमान उपाध्यक्ष, रिंकेश अग्रवाल महा सचिव, राहुल यादव जिला सचिव, बशीम सदस्य, आलिया आदि का सहयोग रहा। संस्थान के योगेश, राजकुमार वर्मा, तरुण सिंह आदि ने मरीजों कि परीक्षण किया। शिविर में चार मोतियाबिंद, ...