अयोध्या, नवम्बर 20 -- अयोध्या। अपोलो टायर्स लिमिटेड नेपाल के कंट्री मैनेजर सुदेश वर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग और सप्लाई-चेन मैनेजमेंट में काफी बदलाव वैश्विक स्तर पर आ गया है। इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग दुनिया में लगातार बढ़ रही है। इसलिए बैटरी निर्माण, टायर उद्योग, लॉजिस्टिक्स और सप्लाई-चेन नेटवर्क में बड़े पैमाने पर तकनीकी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। यह बातें उन्होंने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर स्थित इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में 'इलेक्ट्रिक वाहन ट्रेंड और सप्लाई-चेन मैनेजमेंट' विषयक व्याख्यान में कही। उन्होंने कहा कि ईवी सप्लाई-चेन पारंपरिक ऑटोमोबाइल सप्लाई-चेन से बिल्कुल अलग और अधिक जटिल है। उन्होंने कहा कि बैटरी रॉ- मटेरियल, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और टायर टेक्नोलॉजी में निरंतर हो रहे नवाचारों ...