कानपुर, अक्टूबर 12 -- ई-वाहनों के पंजीयन में अभी तक शत-प्रतिशत छूट थी वर्ष-2022 से पंजीयन छूट की लागू हुई थी योजना कानपुर, प्रमुख संवाददाता। ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने वर्ष-2022 में वाहन खरीदने वालों को पंजीयन शुल्क में शत-प्रतिशत की छूट दी। यह योजना 13 अक्तूबर को खत्म हो जाएगी। आरटीओ ने शहर भर के वाहन डीलरों को पत्र जारी करके निर्देश दिए हैं कि जितने भी ई- वाहन बिके हैं, उनका पंजीयन हरहाल में सोमवार को वाहनकोटपोर्टल-4.0 को पूर्ण दस्तावेज के साथ मूल पत्रावली प्राप्त करा दें ताकि इन वाहनों को प्रदत्त छूट जारी रहे। वरना अन्य वाहनों की तरह इन वाहनों का भी पंजीयन शुल्क 14 अक्तूबर से देना होगा। परिवहन विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि मूल पत्रावली हर हाल में दफ्तर को देना अनिवार्य है। एसे सभी वाहनों की तत्काल आरसी जारी कर दी...