सिद्धार्थ, नवम्बर 20 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मेकानाइजेशन फॉर इन-सीट मैनेजमेंट आफ क्रॉप रेजिड्यू एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकानाइजेशन योजनांतर्गत कृषि यंत्रों के चयन के लिए निर्धारित ई-लॉटरी की नई तिथि घोषित कर दी गई है। तकनीकी समस्याओं के चलते स्थगित की गई ई-लॉटरी अब 21 नवम्बर को दोपहर 12 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। उप कृषि निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि किसानों की ओर से 15 अक्तूबर से 29 अक्तूबर 2025 तक कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया गया था। इसके बाद ई-लॉटरी की तिथि 11 नवम्बर निर्धारित थी, लेकिन तकनीकी बाधाओं के कारण इसे निरस्त कर दिया गया था। अब नई तिथि घोषित करते हुए सभी आवेदकों को समय से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। बताया कि यदि कोई किसान किसी कारणवश ई-लॉटरी मे...