बदायूं, मार्च 7 -- डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में वर्ष 2025-26 के लिए ई-लॉटरी के माध्यम से मदिरा की दुकानों की ई लाटरी निकाली गई। ई लाटरी की पूरी प्रक्रिया शासन से नामित पर्यवेक्षक व सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. सारिका मोहन की मौजूदगी में संपन्न हुई। जिले में कुल 336 दुकानों के लिए 8,282 लोगों ने आवेदन किया था। इनमें देसी मदिरा, कंपोजिट, भांग और मॉडल शॉप शामिल हैं। इन दुकानों का व्यवस्थापन का कार्य आवेदकों के समक्ष किया गया। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से संपन्न की गई। डीएम व लाइसेंस प्राधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि आबकारी नीति व शासनादेश के क्रम में ई-लॉटरी के लिए 8,284 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें दो अपूर्ण पाए गए। कुल 8,282 आवेदनों में से 336 मदिरा की दुकानों का व्यवस्थापन का कार्य गुरुवार को पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया। उन्होंने बत...