कौशाम्बी, नवम्बर 21 -- मंझनपुर, संवाददाता। ई-लाटरी सिस्टम से शुक्रवार को 14 किसानों का चयन किया गया। इन किसानों को कृषि यंत्र का लाभ दिया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों ने दर्शन पोर्टल पर पहले से ही अपनी बुकिंग करा रखी थी। प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेज्ड्यू एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषकों के द्वारा दर्शन पोर्टल पर बुकिंग कराई गई थी। शुक्रवार को कलक्ट्रेट के उदयन सभागार में कृषि यंत्र-कस्टम हायरिंग सेंटर, रोटावेटर, कम्बाइन हार्वेस्टर विथ सुपर एसएमएस, मल्टी क्राप थ्रेशर, हैरो आदि यंत्रों के वितरण के लिए ई-लाटरी का आयोजन किया गया। इसके तहत विकासखण्ड-सिराथू के रामशंकर शुक्ल का चयन कस्टम हायरिंस सेन्टर यंत्र के लिए हुआ, जिसक...