रामपुर, मार्च 7 -- जनपद में आबकारी फुटकर दुकानों की प्रथम चरण की ई-लॉटरी प्रक्रिया नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिससे विभाग को 49.07 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई है। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत जनपद की देशी मदिरा की 161, कंपोजिट 60 और सात मॉडलशॉप की दुकानों का व्यवस्थापन कराया गया है। उन्होंने बताया कि ई-लॉटरी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ पूर्ण कर ली गई है और आवंटन की अनंतिम सूची कलेक्ट्रेट के सूचना पट्ट एवं आबकारी कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। आवंटियों को दुकानों का आंवटन पत्र न्यायालय के आदेशानुसार किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि जनपद में देशी मदिरा की 161 दुकानों पर 2703 आवेदन प्राप्त हुये जिनसे प्रोसेसिंग फीस के रूप में 11,29,65,000 रुपये के राजस्व की प्राप्ति...