हापुड़, फरवरी 17 -- साइबर अपराधी आए दिन किसी न किसी तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाकर शिकार बना रहे हैं। आधार कार्ड नवनीकरण हो या फिर पासपोर्ट का आवेदन, कृषि यंत्रों के लिए आवेदन या वर्क फ्राम होम करने के बहाने आए दिन लोगों के साथ ठगी हो रही हैं। साइबर ठग सरकारी सेवाओं के जुड़ी वेबसाइटों बनाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। प्रदेश भर के साथ साथ जनपद में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। अब उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें ई-लाटरी के माध्यम से आवंटित की जाएंगी। आबकारी विभाग ने शराब की दुकानें लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों के लिए एसओपी जारी की है। जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि ई-लाटरी पोर्टल के यूआरएल को ही टाइप करने के बाद साइट को खोलें। किसी भी मिलते जुलते यूआरएल खोलने पर धोखाधड़ी हो सकी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्व...