मैनपुरी, अगस्त 7 -- कृषि विभाग की संचालित कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदनों की ई-लॉटरी के माध्यम से कृषि यंत्रों के लिए लाभार्थियों का चयन किया गया। विकास भवन स्थित सभागार में डीएम अंजनी कुमार सिंह की मौजूदगी में ई-लॉटरी निकाली गई। रोटावेटर के लिए ब्लॉक सदर से एससी जाति के तीन आवेदन आए थे जिसमें कुलदीप सिंह का चयन हुआ। सामान्य जाति के 16 आवेदन में से अविनाश, प्रवेंद्र कुमार को चयनित किया गया। ब्लॉक जागीर से सामान्य जाति के चार आवेदन में से राजेश कुमार, मधुबाला, घिरोर में एससी जाति के चार आवेदन में से दयाराम, सामान्य वर्ग के 11 आवेदन में से बलराम, संगीता, कुरावली में सामान्य वर्ग के सात आवेदन में देवेंद्र सिंह, मिथलेश कुमारी, किशनी में सामान्य वर्ग के 14 आवेदन में ओमप्रकाश, आशीष कुमार, अंकित कुमार, बेवर में सामान्य वर्ग के चार ...