पीलीभीत, नवम्बर 22 -- पीलीभीत। वित्तीय वर्ष 2025-26 में सीआरएम एवं एसएमएएम योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों की ई-लॉटरी की प्रक्रिया गॉधी सभागार में जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जनपद में कृषकों द्वारा कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के माध्यम से कृषि यंत्रों की बुकिंग की गयी। इसकी बुकिंग ई-लॉटरी की प्रक्रिया के अन्तर्गत की गई। कृषि यंत्रो की बुकिंग करने वाले कृषकों द्वारा उपस्थित रहकर ई-लॉटरी प्रक्रिया में भाग लिया गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्यों एवं कृषकों की उपस्थिति में 9 कृषि यंत्रों का यथा कम्बाइन हार्वेस्टर, बेलर, कस्टम हायरिंग सेन्टर, मल्टीक्राप थ्रेसर आदि कृषि यंत्रों की ई-लॉटरी के माध्यम से 19 कृषकों का चयन किया गया। इस दौरान उप कृषि निदेशक, जिला गन्ना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला सू...