लखीमपुरखीरी, नवम्बर 22 -- कृषि विभाग से किसानों को अनुदान पर दिए जाने वाले कृषि यंत्रों के लिए किसानों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया गया। शुक्रवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में ई-लॉटरी निकाली गई। 10 हजार से अधिक अनुदान वाले कस्टम हायरिंग सेंटर व कृषि यंत्रों के लिए 395 बुकिंग हुई थी, इसके सापेक्ष 35 किसानों का चयन किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय समिति के अधिकारी व किसान मौजूद रहे। कृषि विभाग की योजनाओं से से किसानों को कृषि यंत्र जैसे, हैरो, रोटावेटर, चारा काटने की मशीन पावर चालित आदि कृषि यंत्रों एवं कस्टम हायरिंग सेंटर के लाभार्थियों का चयन किया गया। इससे पहले आयोजित ई-लाटरी के दौरान सर्वर न चलने से ई-लाटरी नहीं निकल सकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...