मुरादाबाद, अगस्त 8 -- किसानों के लिए गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष 10 हजार रुपये से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्र खरीद करने वालों का चयन हुआ। ई- लाटरी के माध्यम से 305 कृषकों के टोकन के सापेक्ष 70 कृषकों का चयन हुआ। उप कृषि निदेशक संतोष कुमार द्विवेदी ने कृषकों के चयन प्रक्रिया की चर्चा की। बताया कि टोकन कंफर्म होने की सूचना किसानों के मोबाइल पर पोर्टल के माध्यम से भेजी गयी है। कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब एवं ड्रोन की ई-लाटरी कृषि निदेशालय से तिथि तय होने पर कराई जाएगी। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यकारी समिति पदाधिकारी एवं आवेदक किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...