लखीमपुरखीरी, अगस्त 10 -- कृषि विभाग से अनुदान पर कृषि यंत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों का चयन ई-लाटरी से किया गया। किसानों को टोकन पहले ही प्राप्त हो गए थे। सीडीओ अभिषेक कुमार की मौजूदगी में ई-लाटरी निकाली गई। उपकृषि निदेशक गिरीश चन्द ने बताया कि कस्टम हायरिंग सेन्टर, कृषि ड्रोन, हाईटेक हब फार कस्टम हायरिंग सेन्टर को छोड़ कर अन्य कृषि यंत्रों के लिए 340 बुकिंग के सापेक्ष 51 लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी से किया गया। स्माल गोदाम के लिए 14 बुकिंग के सापेक्ष 2 लाभार्थी, थ्रेसिंग फ्लोर को दो बुकिंग के सापेक्ष एक लाभार्थी, फार्म मसीनरी बैंक के दो बुकिंग के सापेक्ष एक लाभार्थी का चयन किया गया। ई-लाटरी जिला स्तरीय समिति के अधिकारियों और किसानों की मौजूदगी में निकाली गई। इसमें हैरो, रोटावेटर, कम्बाइन हारर्वेस्टर विद एसएमएस, चारा काटने की म...