कौशाम्बी, नवम्बर 24 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने सोमवार को सम्राट उदयन सभागार में जिला स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इसके बाद उन्होंने लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान ई-लाटरी से कृषि यंत्रों के चयनित किसानों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। गोष्ठी में आए हुए किसानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक विधि से खेती करें। खेतों में रसायन का ज्यादा मात्रा में प्रयोग न करें। वैज्ञानिकों द्वारा दिए गये सलाह को अपनाकर ही खेती करें एवं आपके क्षेत्र में जो सफल किसान हैं, उससे भी जानकारी प्राप्त कर खेती करना सुनिश्चित करें। किसानों से फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से करवाने की अपील किया। कहा, इससे खाद-बीज, फसल बीमा, अनाज बिक्री और पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन...