मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- मुरादाबाद। कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को अनुदान पर कृषि यंत्रों के खरीदारों का चयन हुआ। आनलाइन बुकिंग के आधार पर किसानों ने योजना का लाभ पाने का दावा किया था। सामान्य जाति के कस्टम हायरिंग सेन्टर के लक्ष्य के सापेक्ष 102 किसानों ने बुकिंग कराई थी, जिसमें पांच चयनित किए गए। एकल यंत्रों में चार कृषकों को मौका मिला। अनुसूचित वर्ग के तीन किसानों का चयन हुआ। एकल यंत्रों में एक किसान को मौका मिला। अन्य योजना के पात्रों की भी लॉटरी निकली। उप कृषि निदेशक संतोष कुमार द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी डॉ.आरपी सिंह और हर्षित चौहान मुख्य रूप से मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...