लखीमपुरखीरी, मार्च 6 -- लखीमपुर। वित्तीय वर्ष 2025-26 प्रथम चरण की ई-लॉटरी ओडिटोरियम सह मल्टीपरपज हाल, राजकीय आईटीआई राजापुर लखीमपुर में गुरुवार को शुरू हो गयी। ई-लॉटरी परिसर के लिए निर्धारित स्थान में केवल आवेदकों द्वारा ही प्रवेश दिया गया। किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नहीं। पहचान के लिए आवेदक का ई-लाटरी पोर्टल से निर्गत फोटोयुक्त पंजीकरण स्लिप मान्य किया गया है। प्रत्येक व्यक्ति की नियमानुसार तलाशी के बाद एंट्री दी गयी। इस दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा समेत जिले भर के अफसर मौजूद हैं। प्रक्रिया दोपहर 11.30 से जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...