संतकबीरनगर, अगस्त 8 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। किसानों को अनुदान पर कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को ई-लाटरी के माध्यम से आवेदन करने वाले किसानों का चयन विकास भवन सभागार में हुआ। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किसानों का चयन किया गया। इन किसानों ने 27 जून से 12 जुलाई तक ऑनलाइन टोकेन जमा किया था। उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना अंतर्गत यंत्रों के कुल 101 लक्ष्य निर्धारित किया गया था। प्रमोशन ऑफ़ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फ़ॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ़ क्रॉप रेसिड्यू योजना अंतर्गत कुल 55 लक्ष्य व नेशनल मिशन ऑन फूड सिक्योरिटी मिशन योजना अंतर्गत स्मॉल गोदाम एवं तिरपाल की बुकिंग की लाटरी निकाली गई। उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा फार्म मशीनरी बैंक, मिनी राइस मिल, ...