नवादा, अगस्त 18 -- नवादा, निज प्रतिनिधि आर्थिक तंगी अब जिले के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के डॉक्टर या इंजीनियर बनने के सपनों में बाधा नहीं बनेगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने एक अभूतपूर्व पहल शुरू की है, जिसके तहत सरकारी स्कूलों के छात्रों को आईआईटी जेईई और नीट जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग और मॉक टेस्ट की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के छात्रों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अवसर प्रदान करना है। जिले की ई-लाइब्रेरी वाले स्कूलों में आईआईटी-नीट मॉक टेस्ट का आयोजन 18 अगस्त से होगा। इसकी तैयारी विभाग की ओर से कर ली गई है। स्कूलों में भी इसकी तैयारी की जा रही है। मॉक टेस्ट में सरकारी स्कूलों की 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं शामिल ह...