गोपालगंज, जुलाई 11 -- 14-15 जुलाई को जेईई और 16-17 जुलाई को नीट की जांच परीक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल पंचदेवरी,एक संवाददाता। जिले के सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत 12वीं विज्ञान संकाय के छात्रों को अब अपने ही स्कूल में आईआईटी-जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर मिलेगा। इसके तहत 14 जुलाई से 17 जुलाई तक ई-लाइब्रेरी युक्त स्कूलों में मॉक टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वारवाड़े ने सभी जिलों के प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि बूट मॉडल के अंतर्गत संचालित आईसीटी लैब्स में यह मॉक टेस्ट आयोजित किया जाएगा। मॉक टेस्ट तीन पालियों में ...