रुडकी, अगस्त 17 -- झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के गदरजुडा गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी से इस गांव के साथ ही थिथकी, तांशीपुर सहित अन्य गांव के युवाओं को लाभ मिलेगा। उससे पूर्व ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर विक्रांत प्रधान, मास्टर सुशील, नासिर प्रधान, दानिश मुखिया, मून अमित, डॉ अताउर रहमान, डॉ. प्रदीप, रॉकी कोहली, अंकित सालार, दीपक मास्टर, टीनू मोहगा, आदिल राव, मान सिंह खालसा, सनुज जननी, कालू राम, राजेंद्र भगत, हरपाल नेता, श्याम कुमार, चंद्रपाल भगत, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...