चक्रधरपुर, अप्रैल 20 -- चक्रधरपुर। ई-रिक्सा टोटो चालक संघ चक्रधरपुर की एक बैठक रविवार को पोडाहाट स्टेडियम में संपन्न हुई। संघ के लगभग 150 से ज्यादा टोटो चालक की उपस्थितिथि में आयोजित बैठक में टोटो चालकों को हो रही दिक्कतों के बारे में चर्चा की गई। समय समय पर पुलिस और असमाजिक तत्वों के द्वारा टोटो चालकों से दुर्व्यवहार करने, लायसेंस के नाम पर उनका टोटो जब्त कर लेने, नो पार्किंग जगहों में खड़ी करने पर उनके साथ गलत व्यवहार किए जाने इत्यादि समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही टोटो चालकों का ड्रेस कोड, कमेटी के एक कोष का गठन करने, नाबालिग टोटो चालकों और नशाखोरी से कैसे बचा जा सके आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। ई-रिक्सा टोटो चालक संघ के वर्तमान अध्यक्ष सकील खान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नए अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को चयन किया जाना था लेकिन क...