जमुई, जून 21 -- सोनो। निज संवाददाता तेज रफ्तार अनियंत्रित ई-रिक्सा ने घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय बालक को कुचल दिया जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार को थाना क्षेत्र के ढोंढ़री पंचायत के सरधोडीह गांव की बताई गई है। मृतक बच्चे की पहचान सरधोडीह के गोपाल मंडल के नाती छोटू कुमार (3) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि गोपाल मंडल का घर लोहा-मटिहाना सड़क के किनारे स्थित है। छोटू अपने घर के सामने खेल रहा था। इसी दौरान उधर से गुजर रही एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उसे कुचल दिया। घटना में छोटू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ई-रिक्शा का चालक ई-रिक्शा छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद छोटू के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। छोटू का घर उत्तर प्रदेश में है। इधर वह कुछ दिनों से अपनी मां के साथ अपने ननिहाल में ही रह रहा...