संभल, नवम्बर 13 -- संभल। शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात विभाग अब ई-रिक्शों पर नकेल कसने जा रहा है। परिवहन विभाग और नगर पालिका के साथ मिलकर विभाग जल्द ही ई-रिक्शों की नंबरिंग और रूट निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। नई व्यवस्था के तहत हर ई-रिक्शा को एक यूनिक नंबर और रूट कोड मिलेगा, जिससे यह पता चल सकेगा कि वह किस रूट का है और कहां चल रहा है। तय रूट से अलग चलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जिले में फिलहाल करीब 7700 ई-रिक्शा पंजीकृत हैं, लेकिन सड़कों पर इससे कहीं अधिक संख्या में बिना पंजीकरण वाले रिक्शे दौड़ते नजर आते हैं। इनमें से कई रिक्शे जर्जर हालत में हैं और ट्रैफिक अव्यवस्था का कारण बन रहे हैं। सीओ ट्रैफिक दीपक तिवारी ने बताया कि एआरटीओ और नगर पालिका के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। योजना ला...