कन्नौज, दिसम्बर 24 -- हमीरपुर, संवाददाता। भरुआ सुमेरपुर कस्बे से खाद लादकर जा रहे ई-रिक्शा से देवगांव के पास टकराकर गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार की कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। कानपुर में डॉक्टरों के युवक को मृत घोषित करने से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक युवक पढ़ाई के साथ ही अपने पिता के साथ दूध के कारोबार में हाथ बंटाता था। कल मंगलवार को दिन में करीब तीन बजे के आसपास देवगांव निवासी 24 वर्षीय अंकित पाल सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरापुर निवासी अपनी मौसी के पुत्र 26 वर्षीय चंदन पाल के साथ बाइक से सुमेरपुर की ओर आ रहे थे। तभी इनकी बाइक खाद से लदे ई-रिक्शा से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार युवकों के साथ-साथ ई-रिक्शा चालक दिनेश और देवगांव गांव की शांति देवी घायल हो गई। चारों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां से चं...