बस्ती, जून 25 -- बस्ती। मालवीय रोड के एपीएन पीजी कॉलेज गेट के पास ई-रिक्शे पर एक विद्युत पोल गिर जाने से चालक मो. इलियास घायल हो गए। ई-रिक्शा संचालक यूनियन के संयोजक संतोष कुमार यादव की अगुवाई में समिति के सदस्यों ने मैनेहिया गांव पहुंचे और घायल चालक का हालचाल जाना। संयोजक सन्तोष यादव ने कहा कि मो. इलियास ने बताया कि विद्युत विभाग का जर्जर पोल टूटकर अचानक गिर गया। संयोग अच्छा था कि उस समय रिक्शे पर सवारियां नहीं थीं और मेरी भी जान जाते-जाते बच गई। सदस्य वसीम अंसारी ने बताया कि साथी के हाथ में गंभीर चोट लगी है साथ ही पैरों में भी चोटे आई है। पोल गिरने से ई-रिक्शा आगे से ध्वस्त हो चुका है। ऐसे में रिक्शे की आय से चलने वाला परिवार आर्थिक संकट में आ गया है। नवनीत यादव ने आर्थिक सहायता की मांग की। अधीक्षण अभियंता से शिकायत कर 39000 रुपये मुआवज...