प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 16 -- रानीगंज कैथौला। लालगंज थाना क्षेत्र के मेढ़ावां निवासी धीरज सिंह ने पानी का आरओ प्लांट लगाया है। सोमवार सुबह धीरज अपने ई-रिक्शा से पानी की सप्लाई के बाद पानी की बॉटल लेने जा रहा था। आरोप है कि जेवई गांव के पास पहुंचते ही गांव के चार लोगों ने ई-रिक्शा रोक लिया। इसके बाद शीशे पर लाठी से मार दिया। जिससे ई-रिक्शे का शीशा टूट गया। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और जेब से चार हजार नकदी छीनकर धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। रानीगंज कैथौला चौकी प्रभारी विवेक कुमार यादव ने कहा कि शिकायत मिली है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...