अंबेडकर नगर, जून 14 -- अम्बेडकरनगर। नगर के शहजादपुर का गांधी चौक इन दिनों ई-रिक्शा स्टैंड बन चुका है। दुकानों के सामने हमेशा रिक्श खड़े रहते हैं। दुकानदार के विरोध करने पर चालक लड़ाई करने को तैयार हो जाते हैं। यहां चौक में ट्राफिक कर्मचारियों की स्थायी ड्यूटी न होने से दुकानों के सामने रिक्शे लगे रहते हैं। गांधी चौक से मालीपुर रोडपर हमेशा रिक्शे दुकानों के सामने जाम लगाए रहते हैं, जिससे ग्राहकों दुकानों पर पहंुचना मुश्किल बना रहता है। चौक के दुकानदारों ने जिला प्रशासन से गांधी चौक पर ट्राफिक पुलिस की स्थाई व्यवस्था करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...