छपरा, अक्टूबर 24 -- जलालपुर। स्थानीय पुलिस ने छपरा-मलमलिया पथ के सकड्डी बाजार पर शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक ई रिक्शा से 160 लीटर देसी शराब जब्त की। इसके साथ ही मौके से धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज बनियापुर थाना क्षेत्र के नारायण टोला गांव का अंगद चौधरी बताया गया है जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया। देशी राइफल के साथ एक गिरफ्तार पानापुर। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के वृत भगवानपुर में गांव छापेमारी कर देसी राइफल लेकर सो रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति वृत भगवानपुर गांव निवासी शंकर राउत बताया जा रहा है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि शंकर राउत घर में देसी राइफल रखकर सोया हुआ है। इसी सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष द्वारा उस...