अलीगढ़, अप्रैल 19 -- - सासनीगेट क्षेत्र के आगरा रोड की घटना, नकदी व जंजीर लूटने का भी लगाया आरोप - थाने में तमाम व्यापारी और इंडस्ट्रियल डेवलमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी पहुंचे अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट क्षेत्र के आगरा रोड पर शुक्रवार रात को ई-रिक्शा से स्कूटी टकराने पर विवाद हो गया। ई-रिक्शा सवार लोगों ने व्यापारी के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। इसे लेकर थाने में व्यापारी जुट गए और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। सासनीगेट क्षेत्र के पला साहिबाबाद निवासी वेदप्रकाश सारस्वत का हार्डवेयर व्यापार है। शुक्रवार रात को वे स्कूटी से जा रहे थे। चिरंजीलाल इंटर कॉलेज के पास आंबेडकर प्रतिमा के सामने एक ई-रिक्शा से स्कूटी टच हो गई। इसी बात पर चालक ने कहासुनी कर दी। उसमें सवार लोगों ने व्यापारी से मारपीट कर दी। उसके ...