संवाददाता, फरवरी 18 -- यूपी के बागपत कोतवाली के हमीदाबाद उर्फ नया गांव में चढ़त के दौरान भातियों को बागपत-मेरठ हाइवे से गुजर रही ई-रिक्शा की साइड लगने पर बखेड़ा खड़ा हो गया। नशे में धुत्त भातियों ने ई-रिक्शा में सवार दंपत्ति और उसके चालक को पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीण उन्हें बचाने पहुंचे, तो दुल्हन के मामा व अन्य भातियों ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने बारात पर पथराव कर दिया। पथराव में दूल्हे समेत 12 से अधिक बाराती घायल हुए है। बागपत कोतवाली क्षेत्र के गौरीपुर गांव के विपिन की शादी हमीदाबाद उर्फ नया गांव की कोमल के साथ तय हुई थी। मंगलवार को दूल्हा विपिन बारात लेकर हमीदाबाद उर्फ नया गांव पहुंचा। दोपहर के समय बारात ने पांड़ाल में पहुंचकर नाश्ता किया। इसके बाद चढ़त शुरू हुई तो हाइवे से गुजर रही एक ई-रिक्शा की साइड एक भाती को...