हाथरस, नवम्बर 26 -- ई-रिक्शा से शादी में जा रही दो महिलाओं के बैग से जेवर चोरी -(A) पीड़ित महिलाओं ने ई-रिक्शा चालक पर आरोप लगाते हुए दी तहरीर तालाब चौराहे के निकट से ई-रिक्शा से शादी समारोह में शामिल होने जा रही दो महिलाओं के बैग से जेवारात चोरी हो गए। पीड़ित महिलाओं ने ई-रिक्शा चालक पर आरोप लगाते हुए कोतवाली सदर में तहरीर दी है। पुलिस अब तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मथुरा के राया निवासी ऊषा देवी पत्नी हरिवीर सिंह व उसकी बहन रजनी देवी मेंडू रोड़ स्थित गांव सोखना में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई हुई थी। सदर कोतवाली क्षेत्र के तालाब चौराहे से ई रिक्शा में बैठकर शादी में जा रही दो महिलाओं के बैग से आभूषण चोरी हो गए। दोनों महिलाएं राया से टेम्पो में बैठकर हाथरस आई थीं और तालाब चौराहे से ई रिक्शा में बैठकर शादी...