किशनगंज, सितम्बर 8 -- दिघलबैंक, (नि.स.) दिघलबैंक पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एक ई-रिक्शा से सात लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दिघलबैंक थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि रविवार की संध्या एक ई-रिक्शा(टोटो)पर रिक्शा चालक सहित दो व्यक्ति सात लीटर देशी शराब लेकर तुलसिया की ओर जा रहा था।शक होने पर पुलिस गश्ती दल ने उक्त टोटो की जांच की तो उसमें एक गैलन एवं बोतल में कुल सात लीटर देशी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने टोटो सहित दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना ले आई। जहां अग्रिम कारवाई की जा रही है।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जीत नारायण कामती एवं मो. आफताब अंसारी ग्राम तुलसिया पुराना हाट थाना दिघलबैंक के रुप में की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...