लखनऊ, दिसम्बर 13 -- नोट...फोटो है -परिवारीजन लारी से शव ई-रिक्शा से लेकर घर आए -कर्मचारियों ने शव वाहन परिवारीजनों को नहीं कराया मुहैया लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। फैजुल्लागंज के दाऊदनगर निवासी विनोद कश्यप (30) की तबीयत अचानक खराब हो गई। आनन-फानन बेहोशी की हालत में साथी उन्हें लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां से मरीज को लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग रेफर कर दिया गया। साथी उन्हें ई-रिक्शा से लेकर लारी की इमरजेंसी में पहुंचे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। विनोद कश्यम सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। मां मायावती ने बताया कि वह घरों में काम करती है। शनिवार सुबह वह काम पर जा रही थी। तभी मंडी के पास वह विनोद को फोन कॉल कर मिली थी। विनोद ने 500 रुपये भी दिए थे। तब तक उसे कोई परेशानी नहीं लग रही थी। साथियों ने बताया कि विन...