हमीरपुर, दिसम्बर 1 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। मुंडेरा रोड पर अतरैया मोड़ के नजदीक सोमवार की शाम बाइक और ई रिक्शा में टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई, जबकि उसका साथी सहित ई-रिक्शा सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। चार घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। पचखुरा खुर्द के प्रधान अनिल कुमार यादव ने बताया कि उसका 35 वर्षीय भाई अखिल कुमार अपने साथी 44 वर्षीय ज्ञानेंद्र के साथ बाइक से मुंडेरा खाद लेने के लिए गया था और शाम करीब 6.30 बजे बाइक से वापस आ रहे थे। तभी कस्बे से मुंडेरा की ओर जा रहे ई-रिक्शा से अतरैया मोड़ के पास उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार समेत ई-रिक्शा सवार पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को प्राथमिक स्वास्थ...