उन्नाव, नवम्बर 17 -- असोहा, संवाददाता। लखनऊ में फुफेरी बहन की शादी से लौटते समय बाइक और ई-रिक्शा की भिड़ंत में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। एक किशोर का सगा बड़ा भाई प्राइवेट अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। यह हादसा सोमवार को कालूखेड़ा-असोहा मार्ग पर सरवैया गांव के नजदीक हुआ। पुलिस ने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरीखेड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय अरमान पुत्र बद्दू अपने 17 वर्षीय भाई फरमान और चाचा छेद्दू के बेटे 16 वर्षीय सैफ के संग बाइक से रविवार को लखनऊ में मोहनलालगंज के सिसेंडी निवासी फुफेरी बहन की शादी में गए थे। सोमवार दोपहर को घर लौट रहे थे। असोहा थाना क्षेत्र के सरवैया गांव के नजदीक कालूखेड़ा-असोहा मार्ग पर सामने से आए ई-रिक्शा से बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार फरमान की घटनास्थल पर ही मौत हो...